Bihar Education Department: बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक की नौकरी करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। सुपौल में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहीं चार महिला शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार हो गईं हैं। शिक्षा विभाग अब चारों महिला शिक्षकों की तालश कर रहा है।
सुपौल: बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर बड़ी संख्या में शिक्षक नियुक्त हैं। पूर्व में बहाल शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच में निगरानी विभाग लगा हुआ है। यह जांच अभी लंबी चलेगी। इस बीच, बीपीएससी के तहत बहाली में भी कुछ शिक्षकों ने फर्जीवाड़ा करने से बाज नहीं आए। हालांकि इनपर कार्रवाई तय है। कई जिलों में फर्जी सर्टिफिकेट पर नियुक्त शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। सेवा से मुक्त भी किए गए हैं। ताजा मामला सुपौल से सामने आया है। खबर मिली है कि वहां फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल चार शिक्षिकाओं के खिलाफ विभाग कार्रवाई के लिए कोई कदम उठाता, इससे पूर्व ही वह स्कूल छोड़ कर नदारद यानी भूमिगत हो गई हैं।