BibaLorealParis Adidasjohnsons zivamehugoguccilocastolevis
https://designerplanet.in/contact/

Search This Blog

Tuesday, April 16, 2024

Bihar Weather Forecast For Next 10 Days

 Bihar Weather Forecast: Temperature crosses 40 degrees in 9 districts of Bihar, emergency meeting called, be alert for 2-3 days! Bihar Weather Forecast For Next 10 Days: Now the rising mercury has started showing its fierce form in Bihar. On Monday, 10 districts of the state including Patna remained calm from the heat. In 9 districts the temperature crossed 40 degrees. After this the Chief Secretary had to call an emergency meeting.

Garmi Chutti 2024: बिहार के सरकारी स्कूलों में हो गई गर्मी की छुट्टी, जानें कब से बंद हो रहे प्राइवेट स्कूल

 बिहार के सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. माना जा रहा है कि जल्द ही निजी स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी जाएगी. आइए जानते हैं कि पटना समेत बिहार के अन्य जिलों के निजी स्कूलों में कब होगी गर्मी की छुट्टी.

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अलग-अलग छुट्टियां दरअसल बिहार के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का समय अलग-अलग है. बिहार शिक्षा विभाग के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. इस दौरान शिक्षक बच्चों को होमवर्क भी देंगे, ताकि वे गर्मी की छुट्टियों में भी पढ़ाई जारी रख सकें.


Sunday, April 14, 2024

सिर्फ इन लोगो को मिलेगा फ्री राशन, राशन कार्ड की नई लिस्ट हुई जारी.

 जैसा कि हमने आपको बताया कि अप्रैल राशन कार्ड लिस्ट में बहुत से व्यक्तियों के नाम जोड़े गए हैं और बहुत से व्यक्तियों के नाम हटाए गए हैं। इसके पीछे सरकार का मुख्य रूप से उद्देश्य है कि जिन लोगों को वास्तव में आवश्यकता है केवल उन्हें ही फ्री में या फिर किफायती दामों में खाद्य सामग्री दी जाएगी।

यहां आपको बता दें कि राशन कार्ड लिस्ट में जुड़ने के लिए अनिवार्य है कि आप उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिएं और साथ में आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे होने चाहिएं। इस प्रकार से राशन कार्ड की लिस्ट में केवल उन्हीं लोगों को शामिल किया जाता है जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा होती है और साथ में जिनकी सालाना इनकम 2 लाख रुपए से कम होती है।

राशन कार्ड की नई लिस्ट हुई जारी, यहाँ से चेक करें

 


राशन कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

अगर आप सभी धारक राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं। तो आपको नीचे दी की प्रक्रिया के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके देख सकते है।



सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिशल साइट पर जाना होगा।

अब सिटीजन असेसमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

राशन कार्ड का लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको अपने राज्य का नाम और जिला का नाम , फिर ब्लॉक का नाम ,फिर ग्राम पंचायत आदि का नाम  डालना होगा।

फिर आपके सामने गांव का राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा।

अब आपको राशन कार्ड लिस्ट के अंदर नाम देखने को मिल जाएगा जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं और यदि आपका नाम इसमें है तो आपका  राशन कार्ड बन गया है।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

About Me

My photo
Hello This is Sakina Khatoon. My blog Provide real information on various aspects of your daily life, please follow me on social media for the latest blog. We value your ideas / suggestions / Feedback Please DM me on Instagram @designersplanets .

Search This Blog

Comments