Free Ration Distribution: राशन कार्डधारी के लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल अब राशन कार्ड धारी को चावल के साथ-साथ गेहूं और बाजरा भी फ्री में मिलने वाला हैं। उत्तर प्रदेश के सभी जिले में अप्रैल महीने के लिए फ्री राशन का वितरण की डेट सामने आ गया हैं। बता दें कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत् शासकीय दुकानों पर फ्री राशन का वितरण 13 से 29 अप्रैल तक होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि, 13 से 29 अप्रैल के मध्य राशन दुकानों पर अंतोदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा। यह वितरण नई ई पास मशीन के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने आगे बताया हैं कि, अंतोदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं, इतना ही चावल और 7 किलोग्राम बाजरा प्रति कार्ड मिलेगा। जबकि, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 1 किलो ग्राम गेहूं, 2 किलोग्राम चावल और 2 किलोग्राम बाजरा का फ्री में वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment