BibaLorealParis Adidasjohnsons zivamehugoguccilocastolevis
https://designerplanet.in/contact/

Search This Blog

Sunday, April 21, 2024

गर्मी में इस रंग की साड़ी पहने ..

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है हम कुछ ऐसा पहनना चाहते हैं जिससे हमारे शरीर को आराम मिले। तो आज इस ब्लॉग में हम बताएंगे कि किस तरह के फैब्रिक से हम अपने शरीर को ठंडा रख सकते हैं।

Tuesday, April 16, 2024

18 अप्रैल को आयोजित होगा रोजगार मेला, 10वीं 12वीं को मौका

 


जो भी महिलाएं पुरुष स्टूडेंट अभी तक नौकरी नहीं कर पाए और नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन लोगों के लिए रोजगार मेला के तहत नौकरी का एक शानदार मौका है। बड़ी-बड़ी कंपनी ऐसा टाटा मोटर्स आदि के द्वारा Jobs Fair 2024 आयोजित होने जा रहा है जिसमें की तमाम बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। कहां पर रोजगार मेला आयोजित होगा और शैक्षिक योग्यता क्या होगी कि चयन कैसे किया जाएगा इसकी संबंधित जानकारी नीचे दी जा रही है कैंडिडेट आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढें

रोजगार मेला 2024 में कौन शामिल हो सकता है

बंगाल में लगने जा रहे हैं 18 अप्रैल के इस रोजगार मेले में 10वीं 12वीं ग्रेजुएट पास कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे। महिला पुरुष स्टूडेंट कोई भी कैंडिडेट शामिल हो सकता है। 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 45 वर्ष तक के कैंडिडेट अपना आवेदन करेंगे।

18 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा यह रोजगार मेला
बता दे कि यह रोजगार मेला 18 अप्रैल को आयोजित होगा जिसमें कैंडिडेट को सुबह 9:00 बजे से पहले दिए गए स्थान के पते पर पहुंचना है।

जहां भाई अपने साथ सभी दस्तावेजों की कॉपी जरूर ले जाए और दो पासवर्ड साइज के फोटो जरूर लें।

जाने से पहले एक बार खबर की पुष्टि जरूर कर लें तभी आवेदन करने जाएं।

फुल टाइम वर्क फ्रॉम होम!

 33 देशों में 30 हजार कर्मचारियों वाली यह कंपनी दे रही फुल टाइम वर्क फ्रॉम होम!

सॉफ्टवेयर कंपनी Globant SA के 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। कंपनी 33 से ज्यादा देशों में फैली है। फिर भी इसके कर्मचारियों को यह फुल टाइम वर्क फ्रॉम होम दे रही है। क्या है इसका कारण? वजह दिलचस्प है जो कि कंपनी के अधिकारी की ओर से Bloomberg को दिए एक इंटरव्यू में बताई गई। कंपनी के सीईओ Martin Migoya ने एक साक्षात्कार में कहा कि दरअसल कंपनी अपने ऑफिस स्पेस को और ज्यादा बढ़ा रही है। वह कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए मजबूर न करके उनके लिए खुद ही ऑफिस तक चलकर आने के कारण पैदा कर रही है। 

राशन कार्डधारियों के लिए Good न्यूज,

 Free Ration Distribution: राशन कार्डधारी के लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल अब राशन कार्ड धारी को चावल के साथ-साथ गेहूं और बाजरा भी फ्री में मिलने वाला हैं। उत्तर प्रदेश के सभी जिले में अप्रैल महीने के लिए फ्री राशन का वितरण की डेट सामने आ गया हैं। बता दें कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत् शासकीय दुकानों पर फ्री राशन का वितरण 13 से 29 अप्रैल तक होगा।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि, 13 से 29 अप्रैल के मध्य राशन दुकानों पर अंतोदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा। यह वितरण नई ई पास मशीन के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने आगे बताया हैं कि, अंतोदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं, इतना ही चावल और 7 किलोग्राम बाजरा प्रति कार्ड मिलेगा। जबकि, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 1 किलो ग्राम गेहूं, 2 किलोग्राम चावल और 2 किलोग्राम बाजरा का फ्री में वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।

About Me

My photo
Hello This is Sakina Khatoon. My blog Provide real information on various aspects of your daily life, please follow me on social media for the latest blog. We value your ideas / suggestions / Feedback Please DM me on Instagram @designersplanets .

Search This Blog

Comments